ENG vs PAK, 1st Test: How Jos Buttler and Chris Woakes gets win from Pakistan | वनइंडिया हिंदी

2020-08-09 1,302

Jos Buttler and Chris Woakes put on a rearguard 139-run partnership for the sixth wicket to pull England out of trouble and give them a thrilling three-wicket victory in the first Test against Pakistan in Manchester.Chasing 277 for victory on day four, England had slumped from 86-1 to 117-5 when Chris Woakes joined Jos Buttler. The duo launched a counter-attack to catch Pakistan by surprise, and eventually grab the game from jaws of defeat. Buttler made 75 while Woakes ended on 84*, hitting the winning runs.

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक समय 117 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह मेजबान टीम को जीत का तोहफा दे गया, क्योंकि पाकिस्तान के एक विकेट नहीं लेने की वजह से इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम करने में सफल हो गई और सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। इस वीडियो में हम जानेंगे पहले टेस्ट पाकिस्तान ने क्या गलतियां की और कैसे बटलर और वोक्स ने टीम को एतिहासिल जीत दिलाई।

#EnglandvsPakistan #ChrisWoakes #JosButtler